बीकानेर abhayindia.com करुणा इंटरनेशनल संस्था बीकानेर द्वारा आयोजित किए जा रहे करुणा गांधी सप्ताह की शुरूआत बुधवार को गांधी – शास्त्री जयंती के अवसर पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा एवं प्रभात फेरी के साथ किशमीदेसर स्थित श्री पूर्णेश्वर ज्ञान मंदिर स्कूल में हुई।
संस्था के बीकानेर केंद्र के सचिव गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के स्थानीय संघ, गंगाशहर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई सर्व धर्म प्रार्थना सभा में श्री पूर्णेश्वर ज्ञान मंदिर, श्री गोपेश्वर विद्यापीठ, शिवा विद्यापीठ, संत तुलछाराम महाराज पाठशाला, परशुराम विद्यालय, मनोरमा विद्या निकेतन, शांति विद्या निकेतन, प्रभात बाल मंदिर, श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नोविना स्कूल, डिसेंट किड्स, मदर्स अकेडमी ही सो रामपुरिया विद्या निकेतन, सेंट श्री खेतेश्वर एज्यूकेशन सोसाइटी, वर्धमान इंग्लिश एकेडमी एवं आर्यवर्त पब्लिक स्कूल के स्काउट व गाइड स्टूडेंट्स व करुणा क्लब के पदाधिकारीगण स्टूडेंट्स सम्मिलित हुए। इस अवसर पर प्रभुदयाल गहलोत, इंद्रचंद गहलोत, मोनिका गहलोत इत्यादि ने सभी धर्मों की प्रार्थना व भजनों की प्रस्तुतियां दी। सभी स्कूलों के स्टूडेंट्स ने गांधी व शास्त्री के जीवन से प्रेरणा लेने वाले अनमोल वचनों की प्रस्तुतियां दी।
यह न्यूज़ भी पढ़े :
राजस्थान : 22 आरपीएस के तबादले, बीकानेर में तैनात होंगे ये….
राजस्थान में तंबाकू, पान मसाला और फ्लेवर्ड सुपारी बैन, ऐसा करने वाला बना तीसरा राज्य
इस मौके पर करुणा इंटरनेशनल संस्था बीकानेर के सचिव गिरिराज खैरीवाल ने करुणा गांधी सप्ताह के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि गांधी जी सदैव स्वच्छता के पैरोकार रहे और हम सब को हमारे मन व तन की स्वच्छता के साथ साथ परिवेश की भी स्वच्छता का विशेष ध्यान देना होगा। कार्यक्रम में समाज सेवी प्रकाश सामसुखा ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए गांधी व शास्त्री के बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर करुणा इंटरनेशनल संस्था बीकानेर के एज्यूकेशन अॉफिसर घनश्याम साध, गौरीशंकर गहलोत, जेठाराम गहलोत, के के खत्री, उमानाराम प्रजापत, श्याम सुंदर कुमावत, जितेंद्र महात्मा, रमेश कुमार मोदी, विनोद सिंह राजपुरोहित, अशोक गहलोत इत्यादि ने सक्रिय संभागित्व किया। सभा से पूर्व भीनासर किशमीदेसर के विभिन्न क्षेत्रों से प्रभात फेरी भी निकाली गई।