Saturday, May 18, 2024
Hometrendingनिःशुल्क कोचिंग क्लासेज ‘प्रज्ञानम्’ का भव्य शुभारम्भ

निःशुल्क कोचिंग क्लासेज ‘प्रज्ञानम्’ का भव्य शुभारम्भ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com सिंथेसिस व सुशीला-केशव सेवा संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से संचालित निःशुल्क कोचिंग क्लासेज ‘‘प्रज्ञानम्’’ संस्थान का 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता-महात्मा गांधी की 150वीं व पूर्व प्रधानंमत्री लालबहादुर शास्त्री की 116वीं जयंती पर भव्य शुभारम्भ हुआ।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर, अतिविशिष्ट अतिथि संवित सोमगिरि महाराज अधिष्ठाता लालेश्वर महादेव मंदिर व विशिष्ट अतिथि पूर्व वी.सी. डाॅ. एच.पी. व्यास थे। कार्यक्रम की शुरूआत उपस्थित अतिथियों, सिंथेसिस संरक्षक रेवतमल बजाज, श्याम सुन्दर सुथार व प्रशांत गोस्वामी ने भगवान श्री गणेश, मां सरस्वती, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व  पूर्व प्रधानंमत्री लालबहादुर शास्त्री को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर की।

कार्यक्रम का आरम्भ सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डाॅ. श्वेत गोस्वामी के उद्बोधन से किया गया जिसमें उन्होने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को सिंकन्दर जैसे जीतने की जिज्ञासा व कभी हार ना मानने का जज्बा रखने की सीख दी।

प्रज्ञानम् की अकादमिक निदेशक एकता गोस्वामी ने बताया कि 19 सितम्बर से 30 सितम्बर तक लगभग 200 से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें से योग्य 100 विद्यार्थियों का चयन न्यून आर्थिक आय के आधर पर किया गया। शुभारम्भ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों का स्वागत अपर्णा भेंट एवं गांधी जी की जीवनी पुस्तक देकर किया गया।  अतिथियों द्वारा योग्य व चयनित नवप्रवेशित विद्यार्थियों को स्टडी मेटेरियल का प्रथम किट वितरण तथा प्रज्ञानम् की टीचिंग टीम का स्वागत भी अपर्णा भेंट एवं शास्त्री जी की जीवनी पुस्तक भेंट कर किया गया।

यह न्यूज़ भी पढ़े :  

राजस्थान में तंबाकू, पान मसाला और फ्लेवर्ड सुपारी बैन, ऐसा करने वाला बना तीसरा राज्य

एक हजार से अधिक व्यक्तियों ने पीबीएम परिसर में की सफाई, प्रशासन से की यह मांग…

उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कन्हैयालाल झंवर ने अपने संबोधन में प्रज्ञानम् संस्थान की पहल को सराहा तथा मघाराम भटेरा (एम्स जोधपुर अध्ययनरत सिंथेसियन) का उदाहरण देकर विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। तत्पश्चात् कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि संवित सोमगिरि जी महाराज ने अपने ओजस्वी संबोधन द्वारा विद्यार्थियों में एक नई ऊर्जा का संचार किया। उन्होंने छात्र-छात्रायों को धरातल से जुडे़ रहने तथा अपनी संस्कृति के साथ-साथ शिक्षा मंें विजयी होने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि प्रज्ञानम् बीकानेर की धरा से एक क्रांतिकारी सूत्रपात है।

विशिष्ट अतिथियों एवं सिंथेसिस निदेशकों द्वारा क्लासेज का फीता काटकर शुभारम्भ किया। कक्षाओं की शुरूआत संवित सोमगिरि महाराज के श्लोक से हुई। तत्पश्चात् प्रथम कक्षा मोटीवेशनल स्पीकर डाॅ. गौरव बिस्सा, डाॅ. चंद्र शेखर श्रीमाली, सिंथेसिस निदेशक मनोज कुमार बजाज व जेठमल सुथार ने विद्यार्थियों को मोटिवेट व गाइड किया। कार्यक्रम में डाॅ. रवीन्द्र मंगल, डाॅ. प्रताप सिंह, डाॅ. दिग्विजय सिंह, मोहर सिंह यादव, राजाराम बिश्नोई इत्यादि गणमान्य व्यक्ति व विद्यार्थियों के माता पिता एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहें। प्रज्ञानम् कार्यक्रम का समापन सुशीला-केशव सेवा संस्थान के अध्यक्ष व प्रशासनिक निदेशक डाॅ.के.डी. शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन कर किया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular