








बीकानेर abhayindia.com बीकानेर के अंदरूनी क्षेत्र बिन्नाणी चौक से डागा चौक की ओर जाने वाली वाले सड़क पर देर रात एक कार तेज गति से अनियंत्रित तरीके से गुजरी। देखने वालों ने बताया कि गाड़ी की गति इतनी तेज थी की उसमें सवार व्यक्ति या गाड़ी का नम्बर देख पाना संभव नहीं था। कार वाहनों से इतना जोर से टकराई की लोग नींद से उठ कर बाहर आ गए।
अनियंत्रित कार ने दुपहिया वाहनों और घरों के आगे बनी चौकियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। वाहनों को काफी नुकसान भी हुआ, देर रात मौके पर नयाशहर थाना पुलिस और कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया मौके पर पहुंच गए। मौहल्ले वासियों ने बताया कि गाड़ी देर रात 11 बजे से मोहता चौक की तरफ से होते हुए आई थी।
पुलिस ने मौके पर क्षतिग्रस्त वाहनों और चौकियों का मुआयना किया और कन्ट्रोल रूप को सूचित किया। पुलिस ने कहा इस रोड़ पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चैक किया जाएगा।
बीकानेर : पीबीएम अस्पताल के इस ओपीडी में धसी जमीन, पीबीएम अधीक्षक …. देखें वीडियो
भाजपा का आरोप- ऊर्जा मंत्री बिजली कंपनी की भाषा बोल रहे, …तो करेंगे आंदोलन
व्यवसायी शेखावत ने दस्तूर के रूप में आए 11 लाख लौटाकर दिया अनुपम उदाहरण
दिल्ली में चुनाव : प्रियंका ने रॉबर्ट-रेहान के साथ डाला वोट, एक बजे तक 19 फीसदी…





