







बीकानेर abhayindia.com मुस्लिम समाज क्रिकेट प्रतियोगिता 2020 का उदघाटनकर्ता शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत एंव पूर्व नेता प्रतिपक्ष पार्षद जावेद पड़िहार ने शार्ट लगाकर किया।
आयोजक जावेद अली एंव संजय भुटटो ने बताया कि आज साइकलिंग ग्राउंड में प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रथम मैच लोहार कॉलोनी क्लब एंव सोनू क्लब के बीच मे हुवा, जिसमें सोनू क्लब ने लोहार क्लब को 6 विकट से हराकर जीत दर्ज की। जिसमें आमीर खान मैन ऑफ दी मैच रहा।
आज हर पांच मिनट में एक व्यक्ति की मृत्य सड़क दुर्घटना में हो रही है, जो चिन्ता जनक – जिला कलक्टर गौतम
शुभारंभ कार्यक्रम में इनके अलावा पार्षद महेंद्र सिंह बडगुजर, पार्षद शहजाद खान भुटटो, युवा कांग्रेस नेता फिरोज भाटी, आजम अली पावड, मोसिम भुटटो, आजाद भाटी, ट्रांसपोर्ट व्यवसायी हाजी जिगर अली, सलमान रंगरेज, सुभान भुटटो, इरफान अली, वीरेंद्र सिंह भाटी, आरिफ भुटटो, बबलू ढूढी, साजिद भुटटो, हाकम अली मास्टर, सानू अली सहित मुस्लिम समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
DOCTORS, NUTRITIONISTS CALL FOR NATIONWIDE MIDDAY MEAL MAKEOVER



