Tuesday, April 16, 2024
Hometrending50 विद्यालयों में शुरू होंगे कृषि संकाय, व्याख्याता के 50 नवीन पदों...

50 विद्यालयों में शुरू होंगे कृषि संकाय, व्याख्याता के 50 नवीन पदों का भी सृजन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश के 50 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कृषि संकाय शुरू होंगे। इनमें अध्यापन के लिए प्रति विद्यालय एकएक कृषि व्याख्याता के नवीन पद का भी सृजन किया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संकाय खोलने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।

जयपुर एवं अलवर जिले के आठआठ, अजमेर जिले के पांच, सीकर जिले के चार, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, डूंगरपुर एवं झालावाड़ जिले के तीनतीन, बूंदी, जोधपुर एवं नागौर जिले के दोदो, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, जालोर एवं पाली जिले के एकएक विद्यालय में यह कृषि संकाय शुरू होंगे।

गहलोत के इस निर्णय से विद्यार्थियों को कृषि, उद्यानिकी एवं कृषिवानिकी के क्षेत्र में अध्ययन का अवसर उपलब्ध हो सकेगा। विद्यार्थी कृषि क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकेंगे।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने विज्ञान संकाय वाले कुल 600 राजकीय विद्यालयों में कृषि संकाय खोलने की घोषणा की थी। इनमें से 406 विद्यालयों के लिए कृषि संकाय की स्वीकृति पूर्व में जारी की जा चुकी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular