Sunday, December 22, 2024
Hometrendingकरंट से कर्मचारी की मौत के मामले में बिजली कंपनी व धरनार्थियों...

करंट से कर्मचारी की मौत के मामले में बिजली कंपनी व धरनार्थियों के बीच बनी सहमति

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बिजली कंपनी के कर्मचारी की करंट लगने से हुई मौत के मामले में दिया जा रहा धरना सोमवार को वार्ता के बाद स्थगित हो गया है। धरना दे रहे लोगों के एक प्रतिनिधि मंडल की वार्ता जिला कलक्‍टर व कंपनी के अधिकारियों के साथ हुई। जिसमें मांगों पर सहमति बनने के बाद धरना स्थगित कर दिया।

बीकेईएसएल की वेंडर क पनी हिन्दुस्थान इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन पीडित परिवार को एकमुश्त 25 लाख रुपए देगी। पीडित परिवार को प्रोविडेंट फंड एक्‍ट, कर्मचारी राज्य बीमा एक्‍ट और ग्रेज्युटी एक्‍ट के नियमों के तहत सभी परिलाभ दिए जाएंगे। पीएफ व ईएसआई एक्‍ट के नियमानुसार परिवार के एक सदस्य को पेंशन दी जाएगी। परिवार एक सदस्य को उनकी शिक्षा, उम्र और योग्यता के आधार पर क पनी में नौकरी दी जाएगी। दोनों पक्षों में हुई बैठक में जिला कलक्‍टर, कंपनी के प्रतिनिधि, पूर्व मंत्री गोविन्द राम मेघवाल और पीडित परिजन मौजूद थे। बैठक में सभी कार्यरत कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए 25 लाख को ग्रुप टर्म लाइफ इन्श्योरेंस कराया जाएगा जो एक जनवरी से लागू होगा। यह लाभ उन कर्मचारियों पर लागू होगा जो कम से कम एक साल की सेवा पूरी कर सकेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular