Saturday, March 15, 2025
Hometrendingराज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान में बीकानेर के अग्रवाल भी हुए सम्मानित, डॉ....

राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान में बीकानेर के अग्रवाल भी हुए सम्मानित, डॉ. कल्‍ला ने कहा- भामाशाहों का योगदान अतुलनीय…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.Com शिक्षा विभाग की ओर से 26वां भामाशाह राज्य स्तरीय सम्मान समारोह बुधवार को जयपुर में टैगोर इंटरनेशनल स्कूल के दीप स्मृति ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस समारोह में शिक्षा के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने पर शिक्षा को आधुनिकता के साथ जोड़ने के लिए भामाशाह को सम्मानित किया गया।

इस समारोह में देश के कोने कोने में रहने वाले प्रवासी राजस्थानी हमें पहुंच कर इसे यादगार बना दिया। एक भव्य समारोह में विभिन्न कैटेगरी में भामाशाह को उनके सहयोग के आधार पर सम्मानित किया गया। साथ ही राज्य स्तरीय भामाशाह प्रेरक सम्मान भी दिए गए। समारोह में बीकानेर के स्कूलों के पुनर्निर्माण आधुनिकीकरण खेलकूद के मैदान स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम सहित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से शैक्षणिक स्तर को ऊंचा करने के लिए दिए गए योगदान के लिए से हल्दीराम एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन मनोहर लाल अग्रवाल और भामाशाह प्रेरक सम्मान रमेश कुमार अग्रवाल को दिया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेंद्र यादव, तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ सुभाष गर्ग, समसा के डॉक्टर मोहन लाल ने सम्मानित हस्तियों को शॉल श्रीफल प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ कलाम ने कहा कि भामाशाह ओके योगदान को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। समाज शिक्षा में नवाचार करते हुए जो सहयोग भामाशाहों का है वह सभी के लिए प्रेरणा का कार्य कर रहे हैं। भामाशाह सम्मान व प्रेरक सम्मान दोनों ही रमेश कुमार अग्रवाल ने सपत्‍नीक ग्रहण किए।

इस अवसर पर राज्य भर से शिक्षा जगत से जुड़े लोगों के अलावा अतिरिक्त सचिव शिक्षा पीके गोयल शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल सहित अनेक हस्तियां उपस्थित थी। समारोह में दिल्ली से हल्दीराम एजुकेशन सोसायटी के चैयरमेन ऑन लाइन जुड़े। बीकानेर के रमेश अग्रवाल ने यह सम्मान बीकानेर के लिए गौरवशाली बताते हुए कहा कि इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। कार्यक्रम में बीकानेर से भी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

पूर्व मंत्री और प्रधान सहित 26 जनों के खिलाफ हमला करवाने के आरोप में मामला दर्ज

राजस्‍थान को ‘अप्राधिस्तान’ की संज्ञा देने को लेकर पूनिया और सीएम के ओएसडी में वार-पलटवार…

युवाओं को भी जकड़ रहा गठिया रोग, सर्वे में 60 प्रतिशत को निकली बीमारी, बीकानेर के डॉ. गौरी ने…

एक महीने में दूसरी बार राजस्‍थान आ सकते हैं पीएम मोदी

बीकानेर में पुरानी जेल भूमि को मिलेंगे खरीददार! यूआईटी की पहल, निवेशकों के साथ 16 को होगी चर्चा…

अब दिवाली के बाद हो सकेगी भाजपा में “घर वापसी”! पूर्व मंत्री भाटी, महरिया, रिणवा सहित इन…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular