बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए संभागीय आयुक्त नीरज कुमार पवन के सख्त तेवर बरकरार है। इसी क्रम में आज महात्मा गांधी मार्ग पर कार्रवाई की गई है।
असल में, संभागीय आयुक्त आज जब महात्मा गांधी मार्ग और रेलवे फाटक के पास से गुजरे तो वहां कई दुकानों के आगे मोटरसाइकिलें कतार में लगी मिली। संभागीय आयुक्त यह नजारा देख कर तुरंंत वहां मौजूद यातायातकर्मी की क्लास लगा दी। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मैं यही पर हूं आप कार्रवाई करो मैं सब देख लूंगा। इसके बाद यातायातकर्मी ताबड़तोड़ कार्रवाई में लग गए। देखते ही देखते हुए काफी संख्या में दुकानों के आगे खड़ी मोटरसाइकिलें मौके से जब्त कर ले गए।