बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में दीपावली के बहाने जुएबाजी जोरों पर है। लेकिन, अबकी बार पुलिस भी मुस्तैदी से जुएबाजी पर अंकुश लगाने में लगी है। इसी बीच, सुजानदेसर स्थित रेजीडेंसी में स्थित निवास पर दबिश देकर सात जुआरियों को पकड़कर उनके कब्जे से 26 हजार 220 रुपये बरामद कर लिए।
गंगाशहर थानाप्रभारी नवनीत सिंह धारीवाल के नेतृत्व में एएसआई महावीर प्रताप व लाभूराम मय टीम ने गंगा रेजीडेंसी में दबिश दी है। यहां कन्हैयालाल सोनी के मकान में जुआ खेल रहे कन्हैयालाल सोनी, गिरधारी लाल सोनी, करणीदान सोनी, रतन लाल सोनी, सुखदेव कुम्हार, सुरेश जैन व मूलचंद हीरावत को दबोच लिया गया। इससे पहले शुक्रवार देर रात तीर्थम के पास होटल पर दबिश देकर सात जुआरियों को पकड़ा गया था। इन जुआरियों के कब्जे से चार लाख तीन हजार रुपये बरामद किए गए थे।