Monday, January 27, 2025
Hometrendingभाजपा की पहली सूची के बाद इस्तीफों की बौछार, इन्होंने दी चेतावनी...

भाजपा की पहली सूची के बाद इस्तीफों की बौछार, इन्होंने दी चेतावनी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के 131 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद पार्टी में टिकट कटने से बगावती सुर तेज हो गए है। इसके साथ ही नाराज नेताओं, पदाधिकारियों और उनके समर्थकों की नाराजगी खुलकर सामने आ गई। इस बीच भाजपा सरकार में केबिनेट मंत्री सुरेंद्र गोयल ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

किशनगढ़ (अजमेर) विधानसभा क्षेत्र से विकास चौधरी को टिकट देने से नाराज भाजपा नेता भागीरथ चौधरी के समर्थक सैंकड़ों की संख्या में सोमवार को ही भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंच गए। वहां जमकर नारेबाजी की और अपने इस्तीफे सौंपे। भागीरथ चौधरी को पार्टी से विधानसभा प्रत्याशी का टिकट नहीं दिए जाने से नाराज नगर परिषद के उपसभापति राजकुमार बाहेती, जिला महामंत्री समरथ सिंह, जिला उपाध्यक्ष शम्भू शर्मा, महिला मोर्चा की जिला महामंत्री सीमा अखावत ने इस्तीफा दे दिया।

इधर, किशनगढ़ अजमेर से ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष करतार चौधरी सहित छह मंडल अध्यक्ष, नगर परिषद के करीब 28 पार्षद और 100 से ज्यादा बूथ अध्यक्षों समेत करीब 300 पार्टी पदाधिकारियों ने इस्तीफा लिखकर पार्टी अध्यक्ष मदनलाल सैनी को सौंप दिया।

पहली सूची में केबिनेट मंत्री और रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र (जिला सीकर) से विधायक राजकुमार रिणवां का नाम नहीं आने से उनके समर्थकों में रोष व्याप्त हो गया। इससे खफा सैंकड़ों की संख्या में राजकुमार रिणवां के समर्थक सोमवार को रतनगढ़ से पार्टी के जयपुर स्थित प्रदेश कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी व राजस्थान प्रदेश के चुनाव प्रभारी प्रकाश जावडेकर के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें राजकुमार को पहली सूची में टिकट नहीं मिलने से पार्टी के कार्यकर्ताओं के आहत होने की बात लिखी और आगामी लिस्ट में टिकट देने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर रिणवां के समर्थकों ने पार्टी पद से इस्तीफा देने की बात कही।

डूंगरपुर जिले में बिछवाड़ा से विधायक अनिता कटारा को टिकट नहीं मिलने से आहत कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एक आमसभा रखी। जिसमें 55 बूथ अध्यक्षों ने अपने इस्तीफे लिखकर दे दिए। इस संबंध में अनिता कटारा ने कहा कि आगामी 14 नवंबर को कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाया गया है। नागौर में विधायक हबीबुर्ररहमान का टिकट कटने से भी उनके इस्तीफा दिए जाने की अफवाहें तेज हो गई। हालांकि हबीबुर्ररहमान ने इसे साफ नकार दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular