










बीकानेर Abhayindia.com पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की ओर से पानी, बिजली सहित अन्य जनसमस्याओं को लेकर किया जा रहा आमरण अनशन आज सिस्टम के आश्वासन के बाद एकबारगी स्थगित कर दिया है। साथ ही तीन दिन में जनसमस्याओं का निराकरण नहीं होने पर दोबारा आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है। पूर्व मंत्री भाटी ने बताया कि प्रशासन के अधिकारियों के साथ सकारात्मक वार्ता हुई है।
उन्होंने बताया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में पानी और बिजली की पर्याप्त उपलब्धता का आश्वासन दिया है। साथ ही पानी की चोरी रोकने के लिए माकूल बंदोबस्त करने, पेयजल का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने को लेकर भी प्रशासन ने आश्वासन दिया है। बिजली कटौती को लेकर शहर व गांव को लेकर बरते जा रहे भेदभाव को दूर करने, बिजली के ढीले तारों को दुरुस्त कराने की मांग जल्द पूरी करने तथा चारे की किल्लत को दूर करने पर हामी भरी है। आवारा पशुओं को सेवा शिविरों में रखने की बात कही गई है।
पूर्व मंत्री भाटी ने बताया कि आए दिन हो रही चोरी और फायरिंग की घटनाओं को लेकर भी उन्होंने वार्ता में बात रखी। इस पर पुलिस प्रशासन ने ऐसे मामलों में सख्ताई से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
आमजन का जताया आभार
पूर्व मंत्री भाटी ने वार्ता के बाद धरनार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आमजन की ताकत के आगे हर किसी को झुकना होगा। आपकी ताकत से पूरा बीकानेर ही नहीं, बल्कि जयपुर में बैठ लोगों ने भी देख लिया है।





