







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के टिकट पर चुनावी समर में उतरे अब्दुल मजीद खोखर ने आज अपना नामांकन वापस ले लिया है।
आपको बता दें कि खोखर ने कांग्रेस की ओर से टिकट वितरण में अल्पसंख्यक वर्ग की अनदेखी करने की बात पर बागी रुख अख्त्यिार कर लिया था। इस बीच, दो दिन पहले उनका स्वास्थ्य भी खराब हो गया जिसके कारण उन्हें हल्दीराम हार्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। अस्पताल से कल देर रात उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। अब वे अपने घर में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। आज सुबह करीब ग्यारह बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा उन्हें पार्टी के समर्थन में चुनाव से हटने की अपील की थी। इसके बाद खोखर ने अपना नाम वापस ले लिया। उनके पुत्र हारून खोखर ने बताया कि चिकित्सकों ने उन्हें अभी चार-पांच दिन आराम करने की सलाह दी है।



