जयपुर abhayindia.com राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) चुनाव विवाद के चलते विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता रामेश्वर डूडी की ओर से लगाए गए आरोपों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि ’वे कई नेताओं के भड़काने पर आ गए होंगे। डूडी इस संबंध में उनसे मिले थे, लेकिन मैने कहा कि मैं क्रिकेट की राजनीति में नहीं पड़ता हूं।’ सीएम गहलोत के बाद सियासी गलियारे में यह सवाल अब तेजी से सुलगने लगा है कि आखिरकार डूडी को किसने भड़काया?
बहरहाल, सीएम गहलोत का यह बयान मंगलवार शाम पत्रकारों से बातचीत के दौरान सामने आया। गहलोत ने आगे कहा कि डूडी कांग्रेस के नेता है तथा उनके करीबी रहे थे, लेकिन भविष्य में उन पर ही निर्भर करेगा कि पार्टी के प्रति उनका रवैया कैसा रहेगा।
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के नवनिवार्चित अध्यक्ष एवं अपने बेटे वैभव गहलोत को लेकर किए गए सवाल पर सीएम गहलोत ने कहा कि वे उनसे अलग किराए के मकान रहते हैं और अपने निर्णय लेने में सक्षम हैं। वैभव गहलोत को उन्होंने कभी प्रमोट नहीं किया है, बल्कि वह अपनी राजनीति करते है और मैं अपनी राजनीति करता हूं।
गुजरात में शराबबंदी के मामले पर दिए गए बयान पर गहलोत ने कहा कि गुजरात में आजादी के बाद से ही शराबबंदी है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी साबित करें कि उनके राज्य में अधिकांश घरों मे शराब का सेवन नहीं किया जाता है। या तो रूपाणी राजनीति छोड़ दें अथवा वह स्वयं राजनीति छोड़ देंगे।