नई दिल्ली abhayindia.com पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी ने भारत के राजनैतिक मामलों में दखल देने की कोशिश करते हुए आपत्तिजनक बयान दिया है। आफरीदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि लोगों ने उसे वोट किया है जिसके पास दिमाग नहीं है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, दिल्ली ईस्ट लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर लाखों के अंतर से चुनाव जीतने वाले गौतम गंभीर के पाकिस्तान के साथ संबंध खत्म करने वाले बयान के सवाल का जवाब देते हुए आफरीदी ने कहा है- ‘यह गौतम ने कहा है तो क्या उसकी अक्ल से लग रहा है कि उसने कोई अक्ल की बात कही। क्या पढ़े लिखे लोग ऐसी बातें करते हैं।‘ आफरीदी ने आगे कहा- ‘यह बेवकूफों वाली बात है, मतलब लोगों ने उसे वोट दे दिए जिसे अक्ल नहीं है।‘
ध्यान में रहे कि ये दोनों ही दिग्गज क्रिकेट छोड़ चुके हैं, लेकिन मैदान पर दोनों के बीच होने वाली लड़ाई अब भी जारी है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद चारों ओर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध था। इसी दौरान गौतम गंभीर ने कहा था कि पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का संबंध नहीं रखना चाहिए, फिर चाहे वह खेल का ही क्यों ना हो।
कॅरिअर काउंसलर डॉ. चंद्रशेखर श्रीमाली बीएसडीयू के एकेडमिक काउंसलर नियुक्त
स्वच्छ बीकाणा सुंदर बीकाणा मुहिम का व्यापक असर, अब तक इन क्षेत्रों में….