बीकानेर Abhayindia.com जेईई मेन्स के रिजल्ट में अभिप्रेरणा के आदित्य चौहान ने 99.86 पर्सन्टाइल लेकर बीकानेर टॉप किया है। इसके साथ ही आदित्य ने एक और रिकॉर्ड बनाया है। कैमिस्ट्री में आदित्य के 100 में से 100 नम्बर आए हैं। आदित्य के कुल 245 मार्क्स बन रहे हैं। इसके साथ ही आदित्य ने फिजिक्स व मैथ्स ये में भी अच्छा स्कोर किया है। आदित्य अभी अभिप्रेरणा में 12वीं की पढ़ाई कर रहा है। आदित्य ने अपनी सफलता का श्रेय अभिप्रेरणा की टीम, शान टेस्ट सीरीज व शानदार स्टडी मैटेरियल को दिया।
डायरेक्टर व फिजिक्स मेन्टोर एम.पी. सर ने बताया कि आदित्य के पापा गुन्जन सिंह चौहान जब इसका एडमिशन करवाने आये तो बीकानेर मेंं पढ़ाई के लिए थोड़े आशंकित थे परन्तु हमने उनको विश्वास दिलाया कि बेस्ट स्टडी देंगे और हमें खुशी है कि हमने कर दिखाया।
डायरेक्टर वीरेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि जेईई में सभी विद्यार्थियों को बिल्कुल शानदार तरीके से पढ़ाई करवाई। भाटी ने टीम अभिप्रेरणा व आदित्य और उसके परिवार को भी बधाई दी। इसके अलावा रिया सिंह ने 230 अंक, रिद्धि कुमावत 153 अंक व आन्शी जोधा ने 140 अंक हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया।