Sunday, April 20, 2025
Hometrendingएडीईओ बोड़ा ने खिलाडियों को दिया मंत्र, बोले- “हम कोशिश ही ना करे, यह गलत बात है...।“

एडीईओ बोड़ा ने खिलाडियों को दिया मंत्र, बोले- “हम कोशिश ही ना करे, यह गलत बात है…।“

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com 64वीं जिला स्तरीय विद्यालयी तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन समारोह सोमवार को एम. एम. ग्राउण्ड में आयोजित किया गया समारोह में मुख्य अतिथि अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ाविशिष्ट अतिथि राजेश रंगा रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव राहुल व्यास एवं भुवनेश्वर औझा ने किया। प्रतियोगिता का आयोजन अर्हम् इंग्लिश एकेडमी द्वारा करवाया गया। अर्हम् इंग्लिश एकेडमी की ओर से कार्यक्रम के संयोजक पंकज ने अतिथियों का स्वागत किया और प्रतियोगिता में  सहयोगी रहे राजकीय एम. एम. विद्यालय एवं द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्था का आभार व्यक्त किया।

राहुल व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 104 खिलाडियों ने भाग लिया, जिसमें 75 छात्र एवं 29 छात्राएं थीं। अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने कहा कि इस वर्ष यह देखने को मिला की छात्र के साथ-साथ छात्राएं भी खेल मे रूचि रखने लगी है यह बीकानेर के लिए बड़े ही गर्व कि बात है बोड़ा ने खिलाडियों का निरन्तर आगे बढ़ने का मंत्र देते हुए कहा की मंजिल मिले ना मिलेये मुक्कदर की बात हैहम कोशिश ही ना करेयह गलत बात है…।‘ नजीता वर्तमान मे कुछ भी हो उससे आपको हमेशा सीखना चाहिए और आपकी की हुई कोशिश आपको सदैव यह होसला देगी की भविष्य का हर नतीजा आपके पक्ष मे हो।

नांलदा स्‍कूल के राजेश रंगा ने कहा की सदैव सकारात्मकता के साथ खेला हुआ खेल भविष्य मे आपको आगे लेकर जायेगा। राहुल व्यास ने विजेता रहे सभी खिलाडियों का अभिनन्दन किया। कार्यक्रम मे बीकानेर तीरंदाजी के जनक एवं भीष्म पितामाह कहे जाने वाले गणेश लाल व्यास को अतिथियों ने सम्मानित किया

योगसाधकों का सम्‍मान, समारोह में उठी एक अहम मांग, सरकार के समक्ष…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular