जयपुर Abhayindia.com जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई का दौर जारी है। इसी क्रम में बुधवार को सुबह करीब 11 बीघा में बसाई जा रही दो अवैध कॉलोनियों में अवैध निर्माण ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा जमवारामगढ़ के गुवारडी में आम रास्ते में हो रहे अवैध निर्माण भी ध्वस्त किए है।
आपको बता दें कि जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने जोन 13 में दिल्ली रोड पर निम्स यूनिवर्सिटी के सामने जुगलपुरा में क़रीब 5 बीघा कृषि भूमि पर अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनी में अवैध निर्माण हटाए। साथ ही हरवर ढंड में क़रीब 6 बीघा कृषि भूमि पर भी बसाई जा रही अवैध कॉलोनी में कार्रवाई की। यहां बनाई जा रही ग्रेवल सड़कें, बाउण्ड्रीवाल्स आदि का ध्वस्त किया गया। वहीं जोन 10 में गुवारडी, जमुवारामगढ में ग़ैर मुमकिन सरकारी आम रास्ते पर क़रीब 2 किमी तक किए गए कच्चे–पक्के कमरों, पशुओं के बाड़ों, बाउण्ड्रीवाल, टीनशेड, तारबंदी आदि को जेसीबी से ध्वस्त किया गया।