Sunday, January 5, 2025
Homeबीकानेरअग्रवाल समाज के सम्मेलन में विभूतियों का अभिनदंन

अग्रवाल समाज के सम्मेलन में विभूतियों का अभिनदंन

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर जिला अग्रवाल सम्मेलन युवा इकाई की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों के लिए समाज के लोगों का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर जिला कलक्टर डॉ. एन. के. गुप्ता का भी जल स्वावलंबन में बीकानेर जिले को राजस्थान में प्रथम स्थान मिलने पर अभिनंदन किया गया।

समारोह में राज्य सरकार की ओर से बीकानेर मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के सदस्य मनोनीत होने पर हनुमान अग्रवाल, पापड़ व्यवसाय में विशाल ब्रांड को विदेश में अवार्ड दिलाने पर जय अग्रवाल, एसबीआई के डीजीएम विपिन गुप्ता और लोकतंत्र के सेनानी केदारनाथ अग्रवाल का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर सभी लोगों को शॉल ओढ़ाकर, नारियल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए कलक्टर डॉ. एन. के. गुप्ता ने कहा अग्रवाल समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और समाज सेवा के लिए भी भावना की कमी नहीं है। उन्होंने फ्रेंडशिप डे पर भगवान कृष्ण और कर्ण की दोस्ती का उदाहरण देकर समाज को एकजुट रहने की अपील की। उन्होंने कहा दोस्त तो कृष्ण जैसा होना चाहिए जो कहीं उपस्थित नहीं रहते हुए भी दोस्त की जीत सुनिश्चित करते हैं और दोस्त कर्ण जैसा भी होना चाहिए जिसे यह मालूम होते हुए भी कि विजय उनके हिस्से में नहीं आएगी लेकिन दोस्त का अंत तक साथ देते हैं।

डॉ. गुप्ता ने कहा कि समाज के लोग समाज सेवा के लिए एक-दूसरे के प्रति दोस्ताना भाव से समर्पित रह कर आगे बढ़ें तो इस समाज की बराबरी कोई नहीं कर सकता। अग्रवाल समाज के लोग कभी भी समाज सेवा के कार्यों के लिए आगे आएं तो उन्हें हर संभव सहयोग किया जाएगा। समारोह में एसबीआई के डीजीएम विपिन गुप्ता ने कहा कि बीकानेर की मिलनसारिता वाली संस्कृति से मैं प्रभावित हुआ हूं और समाज के किसी भी काम के लिए वे सहयोग देने के लिए तैयार हैं।

लंदन में पापड़मलजी फूड्स प्रा. लि. को अवार्ड दिलाने वाले जय अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल समाज का देश ही नहीं विदेशों तक नाम है। शिक्षा, चिकित्सा और समाजसेवा के कार्यों में भी समाज अग्रणी रहता आया है। इसे और संगठित स्वरूप देने की जरूरत है।

प्रारंभ में जिला अग्रवाल सम्मेलन की युवा इकाई के अध्यक्ष हनुमान अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी का सदस्य मनोनीत करने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ का आभार व्यक्त किया और कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में राज्य सरकार की योजनाओं का हर तबके के लोगों तक फायदा पहुंचाने में वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इससे मेरी जवाबदेही और बढ़ी है।

इस मौके पर लोकतंत्र के सेनानी केदारनाथ अग्रवाल ने आपातकाल के दौरान हुए अपने अनुभव सुनाए। डॉ. देवेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी का सदस्य का पद एंजॉय करने का पद नहीं है बल्कि हनुमान अग्रवाल को इसके माध्यम से बीकानेर की जनता का सेवा करने का मौका मिला है।

अनाज कमेटी के अध्यक्ष जय किशन अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल जाति की विशेषता है कि वह व्यापार में निपुण और लोगों की जीभ का स्वाद परखने के माहिर हैं। जिला उद्योग संघ के पूर्व अध्यक्ष सुभाष मित्तल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों के अग्रणी व्यवसायी, अधिकारी और महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं। समारोह का संचालन ज्योति रंगा ने किया। अंत में वैश्य सम्मेलन के जिला अध्यक्ष शिव रतन अग्रवाल शिवजी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

उम्र 33 साल, फॉलोवर 1 करोड़, मालकिन अरबों की, ये हैं सुदीक्षा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular