










बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के अभिषेक (ऋतु) रंगा का देश के प्रतिष्ठित भाभा ऑटोमिक रिसर्च सेंटर मुंबई में साइंटिस्ट के पद पर चयन हुआ है। इसके लिए आयोजित हुई परीक्षा में अभिषेक ने नौवीं रैंक हासिल की है। अभिषेक ने अपनी इस सफलता के लिए अपने माता-पिता रामकुमार रंगा व लक्ष्मी देवी रंगा तथा गुरुजनों को श्रेय देते हुए कहा है कि कठोर परिश्रम व लगन से पढाई करने पर सफलता निश्चित तौर पर हासिल हो जाती है।





