Sunday, December 22, 2024
Hometrendingभव्य अंदाज में हुआ डॉ. एल. सी. बैद चिल्ड्रन अस्पताल का उद्घाटन

भव्य अंदाज में हुआ डॉ. एल. सी. बैद चिल्ड्रन अस्पताल का उद्घाटन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com उपनगर गंगाशहर में पेट्रोल पम्प के सामने डॉ. एल. सी. बैद चिल्ड्रन हॉस्पिटल का शनिवार को विधिवत रूप से भव्य अंदाज में हुआ। हॉस्पिटल के संचालक डॉ. एल. सी. बैद ने बताया कि इस अत्याधुनिक हॉस्पिटल का उद्घाटन भंवरीदेवी बैद, अमरचन्द बैद, उर्मिला देवी बैद ने किया। विशेष अतिथि के रूप में पीबीएम हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. पी. के. बैरवाल एवं बीकानेर के चिकित्सक पी. सी. खत्री उपस्थित रहे।

उद्घाटन के दौरान डॉ. पी. सी. खत्री ने कहा कि बीकानेर के क्षेत्र में इस तरह की अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित बच्चों के लिए यह पहली हॉस्पिटल है। इस तरह की हॉस्पिटल की शहर को काफी समय से जरूरत थी। सभी तरह के बच्चों की बीमारियों के लिए एक्स-रे, एनआईसीयू, पीआईसीयू, वेंटिलेटर, डायलेसिस, दवाइयां, लेब, एक ही छत के नीचे उपलब्ध करा कर डॉ. एल.सी. बैद ने प्रेरणादायी कार्य किया है। इस अवसर पर डॉ. धनपत कोचर, डॉ. जितेन्द्र फलोदिया, डॉ. संगीता जैन, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश पुगलिया, द्वारका प्रसाद पच्चीसिया, रिद्धकरण सेठिया, सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

यज्ञ अग्नि के दर्शन से तेज व यश बढ़ता है – पं. मक्खन शास्त्री

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular