Sunday, May 5, 2024
Hometrendingबीकानेर : ना लुटेरे पकड़ में आ रहे ना ही चाकूबाज, फायरिंग की...

बीकानेर : ना लुटेरे पकड़ में आ रहे ना ही चाकूबाज, फायरिंग की वारदातें बनी चुनौती

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com अपराधों का गढ बने नया शहर इलाके में पुलिस असहाय नजर आ रही है। पुलिस के हाथ ना तो लुटेरे आ  रहेना ही चाकूबाज। इसी बीच मंगलवार की रात जस्सूसर गेट के बाहर जगदीश माली के मकान में हुई फायरिंग की वारदात पुलिस के लिये नई चुनौती बन गई है।

जानकारी में रहे कि पिछले सप्ताह रांकावत भवन के पास हुई लूट की वारदात में अज्ञात लुटेरे एक बुजुर्ग दुकानदार पर लाठी से हमलाकर उससे पौने पांच लाख रूपये नगदी लूट ले गए। उसी रात मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में कार में सवार होकर आये बदमाशों ने चाकूबाजी से तीन युवकों को जख्मी कर दिया। इससे पहले मुक्ता प्रसाद कॉलोनी की एक चर्चित होटल में मामूली सी बात को लेकर बदमाश ने वैटर पर फायरिंग कर दी। इससे पहले भी नया शहर इलाके में कई संगीन वारदातें हो चुकी है।

इसी बीच मंगलवार की रात जस्सूसर गेट के बाहर  रहने वाले  जगदीश गहलोत के मकान पर अज्ञात बदमाश द्वारा की गई फायरिंग की वारदात पुलिस के लिये नई चुनौती बन गई है विडम्बना कि बात तो यह है कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश के सीसीटीवी फुटैज मिलने के बावजूद  पुलिस उसका पता नहीं लगा पाई। संभावना जताई जा रही है कि फायरिंग करने वाला बदमाश रंगदारी वसूलने वाली गैंग का गुर्गा है।

वारदात की जांच पड़ताल के रहे नया शहर थाने के सब इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि वारदात से जुड़े अहम  सुराग जुटा लिये गये है और फायरिंग करने वाले बदमाश का सुराग लगा कर उसके बारे में पुख्ता तौर पर जानकारी जुटाई जा रही है।  

फायरिंग पर नहीं लग पा रहा अंकुश

शहर में फायरिंग की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। हालांकि पुलिस ने कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी की हैलेकिन इनमें इस बात का खुलासा अभी तक नहीं कर पाई है कि शहर में अवैध हथियार और कारतूस की आपूर्ति कहां से हो रही है। पिछले दिनों मुक्ताप्रसाद नगर में एक होटल में आरोपियों ने वेटर की पीठ में गोली मार दी थी। घायल वेटर को ट्रोमा सेंटर भर्ती कराया गया था। इसी प्रकार नोखा में 6 सितम्बर को पूर्व पार्षद शंकरलाल भादू के घर फायरिंग की घटना हो चुकी है।

तुलसी समाधि स्थल के सामने व्यापारी दिनेश दैया के घर पर बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की थी। फायरिंग से पहले दैया की पत्नी से फोन पर बदमाशों ने फिरौती मांगी थी। अनाज मण्डी में भी दिन-दहाड़े एक व्यक्ति पर आरोपियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। इसमें पीडि़त ने भागकर जान बचाई। जामसर थाना क्षेत्र में कारतूस का भारी जखीरा पकड़े जाने के बावजूद इस मामले की तह तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है।

नगर‍ निगम के 80 वार्डों की लॉटरी ने उड़ाई कइयों की नींद, कई जागे भी….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular