बीकानेर abhayindia.com स्थानीय नर्सिंग गार्डन में बुधवार को राज्य शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने मोहरा चलाकर किया। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद एवं उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी व जिला प्रमुख सुशीला सींवर भी साथ थे। आयोजन सचिव एस. एल. हर्ष ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 150 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
प्रतियोगिता के पहले दौर में बीकानेर के अन्तरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी अनिल बोड़ा, जोधपुर के मनोज त्रिवेदी, वल्लभ ओझा, उदयपुर के जय गांधी, जयपुर के हरेब श्रीमाली, समेक जैन आदि ने जीत से खाता खोला।
कार्यक्रम में ईनामी राशि के प्रायोजक शिवरतन अग्रवाल चेयरमेन बीकाजी ग्रुप ने घोषणा की कि बीकानेर को कोई भी खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करता है तो इसका पूरा खर्चा बीकाजी ग्रुप उठाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बीकानेर के होनहार खिलाड़ियों को भी बीकाजी ग्रुप से ईनाम दिया जाएगा। जिला शतरंज संघ के अनिल बोड़ा ने बताया कि 7 चक्रीय इस प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक रामकुमार होंगे। कार्यक्रम का संचालन युवा उद्यमी जय सेठिया व रोटरी के पूर्व अध्यक्ष आनंद आचार्य ने किया। नरपत सेठिया ने धन्यवाद ज्ञापित दिया।