








बीकानेर abhayindia.com पीबीएम अस्पताल में व्याप्त जन समस्याओं के निस्तारण को लेकर अस्पताल प्रबंधन की हठधर्मिता के विरोध में मोहन सिंह वेलफेयर सोसायटी की ओर से 13 सितम्बर को सुबह दस बजे से धरना दिया जाएगा। सोसायटी के वेद व्यास ने बताया कि अस्पताल में हुए वित्तीय घोटालों, ट्रोमा सेंटर में एमआरआई जांच शुरू कराने, सफाई आदि व्यवस्थाओं के लिए हुए ठेकों में शर्तों के अनुसार कार्य कराने जैसी मांगों को लेकर यह धरना दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी सोसायटी की ओर से उक्त मांगों को लेकर अस्पताल प्रबंधन को अवगत कराया गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, लिहाजा अब धरने पर बैठने का निर्णय किया गया है। उन्होंने बताया कि यह धरना अस्पताल के अधीक्षक कार्यालय के समक्ष लगाया जाएगा।





