








बीकानेर abhayindia.com शिवबाड़ी सर्किल स्थित सिंथेसिस संस्थान में गुरूवार 5 सिंतम्बर को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण का 131वां जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा एवं वदना कर प्रारम्भ किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यापकों का श्रीफल तथा शॉल पहनाकर कर विद्यार्थियों द्वारा स्म्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियां को केश प्राईज देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशकों ने उत्कृष्ठ परिणाम देने वाले विद्यार्थियों की सराहना और अन्य विद्यार्थियों का मनोबल व होसला बढ़ाया।
सिंथेसिस संस्थान के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने अपने उद्बोधन में बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों का अपने गुरूजानों के प्रति विश्वास तथा स्नेह भरपूर रहा और विद्यार्थियां को अपने ही गुरूजनों का सम्मानित करने का एक सुनहरा अवसर मिला।
संस्थान के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज ने अपने उद्बोधन में समस्त विद्यार्थियों तथा उनकी मेहनत व शिक्षा के प्रति लगन की तारीफ की और कहा कि आने वाले समय में बीकानेर का नाम रोशन इन्हीं में से कोई विद्यार्थी करेंगे।
संस्थान के प्रशासनिक निदेशक जेठमल सुथार बताया कि इस शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया जिसमें लगभग 52 हजार रूपए की नगद राशि विद्यार्थियां को पुरस्कार स्वरूप भेंट की गई। जिसमें सबसे ज्यादा नगद राशि 3100 रूपए टारगेट बैच के रोहित को मिली, 12वीं कक्षा के ओंकार सिंह को 3000 रूपए की नगद राशि एवं 11वीं कक्षा के यश को 2500 रूपए की नकद राशि प्राप्त हुई। कार्यक्रम का संचालन दिनेश शर्मा एवं खुशबू सुथार ने किया।






