Thursday, January 16, 2025
Hometrendingजन्‍माष्‍टमी पर रूपजी की छप्‍पन भोग थाली, केक, मक्‍खन हांडी बनी आकर्षण...

जन्‍माष्‍टमी पर रूपजी की छप्‍पन भोग थाली, केक, मक्‍खन हांडी बनी आकर्षण का केन्‍द्र

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जन्‍माष्‍टमी के पावन पर्व पर जस्‍सूसर गेट के बाहर स्थित रूपजी मिठाई भंडार की स्‍पेशल छप्‍पन भोग थाली सबका ध्‍यान अपनी ओर खींच रही है। प्रतिष्‍ठान की ओर से स्पेशल छप्पन भोग थाली के अलावा जन्माष्‍टमी केक, मक्‍खन हांडी, पंचामृत भी तैयार किया गया है।

प्रतिष्‍ठान के श्रीराम अग्रवाल ने बताया कि छप्पन भोग थाली की दर 600 रुपए, 36 भोग थाली  400 रुपए, 36 भोग थाली जन्माष्‍टमी केक+मक्‍खन हांडी+पंचामृत 601 रुपए, छप्पन भोग थाली + जन्माष्ठमी केक + मक्‍खन हांडी+पंचामृत -801 रुपए तय की गई है। अग्रवाल के अनुसार ग्राहकों को आर्डर करने के साथ ही फ्री होम डिलीवरी की सुविधा दी जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular