बीकानेर abhayindia.com समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी बीकानेर की आशा पारीक ने पर्यावरण बचाओ कार्यक्रम के तहत अपनी अनूठी पहल के चलते विशिष्ट पहचान बनाई है। पारीक ने पर्यावरण बचाने के क्रम में अब तक लगभग 5000 थैले विभिन्न जगहों पर जाकर बांटे हैं।
आशा पारीक का कहना है कि किसी भी अच्छे काम की शुरुआत यदि अपने ही घर से की जाए तो और बेहतर होगा। इसी सोच के साथ इन्होंने अपने घर के बाहर एक पोस्टर लगाया है, जिसमें लिखा है- “आगंतुक कृपया ध्यान दें इस घर में प्लास्टिक की थैली लेकर प्रवेश नहीं करें कष्ट के लिए क्षमा।”
पोस्टर लगाए जाने के बाद पिछले 2 दिन से घर के बाहर फोटो और सेल्फी लेने की होड सी मच गई और सभी जगह इसकी बहुत प्रशंसा की जा रही है कि इन्होंने एक नई पहल, एक नई दिशा, प्लास्टिक की थैली को छोड़ने के लिए, त्यागने के लिए दी है जिससे हमारे पशु बचाये जा सके, शहरों की गलियां नालियां जो कि वर्तमान में पॉलिथीन से भरी पड़ी है से मुक्ति मिल सके। पारीक ने कहा कि यह मुहिम हर घर, हर बीकानेर वासी को अपनानी होगी तभी पर्यावरण को बचाया जा सकेगा।