Friday, May 17, 2024
Hometrendingबिनानी कन्या महाविद्यालय में हरियाली के लिए आगे आईं छात्राएं

बिनानी कन्या महाविद्यालय में हरियाली के लिए आगे आईं छात्राएं

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बिनानी कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाई के कार्यक्रमों के अन्तर्गत आज पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति सचिव गौरीशंकर व्यास और उनकी धर्मपत्नी इन्द्रा देवी व्यास ने महाविद्यालय परिसर में अमलताष, खेजड़ी, गुलमोहर और नीबू के पौधे लगाए। पौधारोपण के इस कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ. चित्रा पंचारिया, एन.एस.एस. अधिकारी डॉ. सीमा भट्ट, डॉ. अनिता मोहे भारद्वाज, मुकेश बोहरा और कम्प्यूटर विभागाध्यक्ष रामकुमार व्यास सहित प्रवक्तागण व छात्राएं मौजूद थी।

Ajay Vyas
Ajay Vyas

उपस्थित छात्राओं को गौरीशंकर व्यास ने इस अवसर पर कहा कि वृ़क्ष हैं तो हम हैं और वृक्ष हैं तो हमारा कल सुरक्षित है। बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने तथा पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का बेहतर तरीका अधिकाधिक वृक्षारोपण ही है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष पर उन्हें स्मरण करते हुए व्यास ने कहा कि गांधी स्वच्छता पर बल देते हैं। पर्यावरण स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, इसलिए हमें वृक्षों को लगाने का कार्य प्राथमिकता से करना चाहिए।

TN Purohit
TN Purohit

प्राचार्या डॉ. चित्रा पंचारिया ने गौरीशंकर व्यास व उनकी धर्मपत्नी इन्द्रा देवी का आभार जताया और छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि वे पौधारोपण के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular