








बीकानेर abhayindia.com नगर निगम के वार्ड नंबर 78 के अंतर्गत आने वाले सुभाष मार्ग कोटगेट में स्थित देशी शराब के ठेके को बंद कराने के लिए आसपास के वार्ड क्षेत्र के लोग भी एकजुट हो गए है। ठेके के विरोध में सर्व समाज की रखी गई बैठक में आंदोलन की रणनीति बनाई गई। इसी क्रम में एक शिष्टमंडल ने पूर्व महापौर मकसूद अहमद व वार्ड 78 की पार्षद जुलेखा बानो के साथ कलक्टर और आबकारी अधिकारी से मिलकर ज्ञापन दिए हैं।
पूर्व महापौर मकसूद अहमद ने कहा यह ठेका हटाने की मांग गत पांच वर्षों से की जा रही हैं। अब यदि इस वर्ष ठेका बन्द नहीं किया गया तो जन आंदोलन करने पर मजबूर होना पडेगा। पार्षद जुलेखा ने कहा आबकारी अधिकारी व ठेका लेने वाले ठेकेदार के लिए यह ठेका चलाना आसान नहीं होगा। मैंने चुनाव के समय भी ठेका हटवाने का वादा किया था, अब ये वादा पूरा किया जाएगा। शिष्टमण्डल में एडवोकेट अजीज अहमद, असगर अली, अजीज सुलेमानी, मो.आमीन, रशीद अहमद, मो. अरमान, मो. सलीम, माणक, सुरेश, राहुल, सन्दीप, राजू, मोहन आदि शामिल थे।





