Saturday, May 18, 2024
Hometrendingबिजली कंपनी BKESL को 27 तक अल्‍टीमेटम, गहलोत ने कहा- हिटलरशाही...

बिजली कंपनी BKESL को 27 तक अल्‍टीमेटम, गहलोत ने कहा- हिटलरशाही…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्‍लाई लिमिटेड (BKESL) की कार्यप्रणाली के विरोध में कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत की अगुवाइ में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आमजन ने गुरुवार को रतन बिहारी पार्क से कलक्‍ट्री तक पैदल मार्च निकाला। बाद में अतिरिक्‍त जिला कलक्‍टर ए. एच. गौरी को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। यह पैदल मार्च पार्षद नंदू गहलोत के खिलाफ कंपनी की ओर से पुलिस में मामला दर्ज कराने के विरोध में निकाला गया।

कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत ने कहा कि पार्षद नंदू गहलोत पर हुए झूठे मुकदमे सहित आमजन पर भारी पड़ रही बिजली कम्पनी की मनमर्जी पर अंकुश लगाने आदि मांगों को लेकर आज विरोध प्रदर्शन सर्वदलीय एवं सर्वसमाज बैनर तले किया गया।

कांग्रेस नेता गहलोत ने निजी बिजली कम्पनी पर तंज कसते हुए कहा कि राज के जनप्रतिनिधि पार्षद पर एक षड्यंत्र रूपी मुकदमे में फंसा कर जेल भेजा गया है। कम्पनी की हिटलरशाही से आज आम शहरवासी पीड़ित है, कम्पनी एक निजी कम्पनी होने के बाद भी पुलिस विभाग ने मिलीभगत कर सरकारी कार्य मे बाधा एक अनुचित मुकदमा दर्ज कर आम उपभोक्ता पर डर का माहौल बनाने का काम किया है। कम्पनी जबरदस्ती मीटर बदल कर तेज़ गति से चलने वाले अपने स्वयं के मीटर लगा कर आम उपभोक्ता का खून चूसने पर तुली है, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे। आम अवाम की इस जायज़ लड़ाई में हम सभी जनप्रतिनिधि एकजुट है। अब यह आंदोलन आम अवाम का है, आगामी 27 तारीख से पूर्व कोई अनुचित कार्यवाही नही हुई तो धरना प्रदर्शन आदि किया जाएगा।

कांग्रेस नेता शशिकांत शर्मा, कर्मचारी नेता शिवलाल तेज़ी, पार्षद रमजान अली कच्छावा, कैलाश पारीक, सुभाष स्वामी ने भी प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कम्पनी के एमओयू में शहरी क्षेत्र में सप्ताह में एक दिवस में कुछ समय की कटौती की बात कही गई थी, जबकि कम्पनी रोज किसी ना किसी कारण का बहाना बताते हुए कटौती कर रही है। पार्षद नंदू गहलोत ने एक आप पीड़ित उपभोक्ता के लिए आवाज़ उठाई थी, लेकिन आज तक प्रशासन ने मुकदमे को हटाया नहीं जो सरासर निंदनीय है।

प्रतिनिधि मंडल ने गोपाल गहलोत के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलक्टर ए. एच. गौरी को ज्ञापन देकर कम्पनी की खरी-खोटी सुनाते हुए कई प्रकरण उनके समक्ष रखे, साथ ही झूठे मुकदमे को तुरंत निरस्त करने की मांग रखी। एडीएम गौरी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि आगामी 23 जनवरी को जिला कलेक्ट्रेट में इस बिजली कम्पनी के शिकायतों को लेकर जनसुनवाई की जाएगी ताकि प्रशासन के सामने भी सारे प्रकरण आ सके। साथ ही मुकदमे को लेकर भी हम सभी अधिकारियों में चर्चा हुई है जिस पर भी जल्द ही आपकी मांग के संबंध में सूचना दे दी जाएगी।

प्रवक्‍ता फ़िरोज़ भाटी ने बताया कि प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत के अलावा भाजपा नेता श्याम सिंह हाडला, पार्षद  नंदलाल जावा, आनंद सिंह सोढ़ा, आजम अली, पार्षद मनोज बिश्नोई, प्रदीप उपाध्‍याय, पार्षद मुकेश पंवार, पंकज गहलोत, सांगीलाल गहलोत, डी. सी. गहलोत, मगनलाल पानेचा, मनोज चौधरी, दुर्गासिंह शेखावत, पार्षद शहजाद भुटटो, हुकमचन्द जावा, पार्षद यूनुस अली, मनोज नायक, दुलीचन्द सेवग, सुरेंद्र सिंह राठौड़, वसीम अब्बासी, प्रफुल्ल हटीला, राजा सेवग, भगवान सिंह मेड़तिया, रमेश भाटी, मुजाहिद हुसैन कुरेशी, पूर्व पार्षद नंदराम गोदारा, शहाबुदीन भुटटो, हजारी देवड़ा, चंदशेखर चांवरिया, निर्मल गहलोत, पार्षद सुनील गेदर, रामदयाल पंचारिया, मोहम्मद रफीक खान, शिवचन्द पड़िहार, अब्दुल वाहिद, राजू पंडित, राज भटनागर, हाजिर खान, कन्हैयालाल पंवार, पार्षद नुसरत जहां, पार्षद कुसुम भाटी, पार्षद चारु शर्मा, पूर्व पार्षद यशपाल सिंह, अब्दुल रहमान लोदरा, गौरधन मीणा, जयदीप सिंह जावा, अहमद अली भाटी, रामचन्द गहलोत, एड सुनील सांखला, ओम प्रकाश भाटी, कामराज गोयल, पाबूराम नायक, धर्मेंद्र नायक, डॉ हैदर अली जुनेजा, अरविंद नेण, ललित भान, बजरंग तंवर, पार्षद दुर्गादास छंगाणी, पूर्व पार्षद राजा भाटी, जयकिशन गहलोत, अनामिका शर्मा, हिमांशु शर्मा, कैलाश ओझा, नवरतन डागा, मनीष जाजड़ा, माणक शर्मा, डी सी गहलोत, जयदयाल गोदारा, पपु गुर्जर, आदूराम भाटी, महेंद्र देवड़ा, अविनाश राठौड़, मेघराज धवल, बाबुलाल धोलखड़िया, भरत चांगरा, सतीश चांवरिया, उमेश कच्छावा, कुलदीप तंवर, बलराम नायक, मैक्स नायक, जीतू नायक, एडवोकेट असलम खान, जाकिर नागोरी, पूर्व पार्षद लक्ष्मण महाराज, लखुराम गहलोत, पवन तंवर, पार्षद माणक प्रजापत, पाचीलाल गहलोत, हनुमान मेघवाल, कॉमरेड हनुमान चौधरी, धनराज जावा, हेमंत गौड़, दुलीचन्द गहलोत, मोसीम भुटटो, राजेन्द्र सिंह बापेउ, फ़िरोज भुटटो, महेश चौधरी, भैरो सिंह, छगन पड़िहार, प्रताप सिंह बडगुजर, छैलू सिंह राजपुरोहित, कैलाश गहलोत सहित काफी संख्‍या में आमजन शामिल रहे।

बीकानेर : बिजली मीटर पर चल रहे बवाल के बीच कलक्टर ने दिए जांच के आदेश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular