मुकेश पूनिया/बीकानेर abhayindia.com नयाशहर थाना क्षेत्र में आने वाले जस्सूसर गेट और नत्थूसर गेट क्षेत्र में शाम गहराते ही समाजकंटकों का जमघट लगना शुरू हो जाता है। इस दौरान अवैध रूप से नशे का सामान बेचने के अलावा यातायात व्यवस्था भी बुरी तरह चरमरा जाती है। इससे क्षेत्र के लोगों का रोष बढता जा रहा है। इस बीच, शराब ठेके के आठ बजे बाद भी खुले होने की शिकायत करने पर एक व्यक्ति को पीटने का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। मारपीट के विरोध में अभी मोहल्ले के लोग शराब ठेके के आगे एकत्रित हुए है। जहां टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया है।
इसकी सूचना मिलने के बाद नया शहर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि यह देशी का ठेका साढ़े आठ बजे से नौ बजे तक भी खुला था, जिसकी शिकायत पुलिस को की गई। आरोप है कि पुलिस ने तो कुछ नहीं किया मगर शिकायतकर्ता के घर कुछ लोग गाडिय़ों में आए और मारपीट की। जिसके बाद गुस्साए मोहल्ले वासी ठेके के आगे हंगामा करने लगे। मौके पर पुलिस पहुंची, हालांकि तब तक ठेका बंद किया जा चुका था। जानकारी में रहे कि जस्सूसर गेट रोड़ पर देशी शराब के इस ठेके को लेकर दो पहले भी माहौल गरमाया था, स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेके के आसपास पियकड़ों का जमावड़ा रहने से आये दिन झगड़ेबाजी होती है।
बीकानेर : हड़ताल से लगी पीबीएम अस्पताल में लम्बी कतारें, नर्सिंगकर्मियों के …
बीकानेर : बागियों को गले लगाया, अब भितरघातियों पर कार्यवाही में जुटी भाजपा-कांग्रेस