Saturday, May 4, 2024
Hometrendingईसीबी में 3 माह से वेतन का संकट, शिक्षक नौ से करेंगे...

ईसीबी में 3 माह से वेतन का संकट, शिक्षक नौ से करेंगे कार्य बहिष्‍कार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर (ईसीबी) में चल रहे वित्तीय संकट के कारण शिक्षकों को बीते 3 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है। इससे नाराज राजस्थान अभियांत्रिकी महाविद्यालय शिक्षक संघ रेक्टा के सदस्यों ने ईसीबी के कार्यों का बहिष्कार करने का निर्णय किया है। इसके तहत 9 दिसंबर को आरटीयू व बीटीयू की परीक्षाओं का बहिष्कार, 11 दिसंबर को सभी कार्यो का बहिष्कार, 12 दिसंबर को सामूहिक अवकाश तथा 16 दिसंबर को अतिरिक्त प्रशासनिक कार्यभार के पदों से इस्तीफा देने की रणनीति बनाई गई है।

रेक्टा के अध्यक्ष डॉ. शौकत अली के अनुसार कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने के कारण उनके परिवारजन पर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए पूर्व में महाविद्यालय प्रशासन व राज्य सरकार के तकनीकी शिक्षा विभाग को विभिन्न पत्रों एवं ज्ञापनों द्वारा कई बार सूचित किया जा चुका है। इसके बावजूद इस संबंध में अभी तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई है। यही नहीं, वेतन दिलाने तथा ईसीबी की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए मुख्यमंत्री सहित राज्यपाल, तकनीकी शिक्षा मंत्री, उर्जा मंत्री, उच्‍च शिक्षा मंत्री, प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा, जिला कलक्टर, संभागीय आयुक्त, कुलपति, संयुक्त सचिव तकनीकी शिक्षा, प्राचार्य ईसीबी को पत्र लिख मांग की गई। आंदोलन की रणनीति के लिए रखी गई बैठक में डॉ. ओ. पी. जाखड, सुभाष सोनगरा, डॉ. इंदु भूरिया, राजेंद्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह तंवर, डॉ. नवीन शर्मा, वीरेंदर चौधरी, डॉ. शिवांगी बिस्सा, डॉ. प्रीती नरुका, डॉ. प्रवीण पुरोहित, डॉ. विजय मोहन व्यास, डॉ. देवेन्द्र गहलोत मौजूद रहे।

बीकानेर : बागियों को गले लगाया, अब भितरघातियों पर कार्यवाही में जुटी भाजपा-कांग्रेस

बीकानेर : हड़ताल से लगी पीबीएम अस्पताल में लम्बी कतारें, नर्सिंगकर्मियों के …

बीकानेर : जल की ऐसे हो रही बर्बादी, पार्षद की पहल पर ठीक हुआ लीकेज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular