








नई दिल्ली। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (pok) में आए भूकंप की भयावह तस्वीरें सामने आने लगी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भूकंप से सड़कें टूट गईं और गाड़ियां पलट गई हैं। मीरपुर में बड़े नुकसान की खबरें आ रही है। करीब 50 लोगों के घायल हुए है।
खबरों के मुताबिक, भूकंप से पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों और इस्लामाबाद के कई हिस्सों में तेज झटके को महसूस किया गया। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार इस भूकंप का केंद्र गुलाम कश्मीर के मीरपुर, जातलां में रहा। यह क्षेत्र लाहौर से उत्तर पश्चिमी दिशा में 173 किलोमीटर की दूरी पर है।





