Thursday, January 16, 2025
Hometrending'अभय इंडिया' ने चेताया था, विद्युत निगम की ऑनलाइन परीक्षा में सामने...

‘अभय इंडिया’ ने चेताया था, विद्युत निगम की ऑनलाइन परीक्षा में सामने आ गया गड़बड़झाला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जयपुर विद्युत वितरण निगम की हैल्पर द्वितीय की लिखित सीवीटी परीक्षा में गड़बड़झाले का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक परीक्षार्थी को नकल के आरोप में दबोच लिया है। कोटगेट पुलिस थाने में आरोपी परीक्षार्थी से पूछताछ की जा रही है। इस मामले की एफआईआर जोधपुर विद्युत वितरण निगम बीकानेर के तकनीकी सहायक ब्रजकिशोर कालरा ने दर्ज कराई है।

  • आपको बता दें कि अभय इंडिया ने ‘रसूखदारी के जोर पर परीक्षा में पास होने के लिए ऐसे बैठा रहे जुगाड़…’ शीर्षक के साथ खबर देकर पहले ही आगाह कर दिया था।

बीकानेर : रसूखदारी के जोर पर परीक्षा में पास होने के लिए ऐसे बैठा रहे जुगाड़…

कोटगेट थानाप्रभारी वेदप्रकाश लखोटिया ने बताया कि इस मामले में आरोपी परीक्षार्थी अनिल कुमार सोनी के पास से नकल सामग्री बरामद कर ली गई है। आरोपी सीकर जिले के नीम का थाना क्षेत्र का निवासी है। थानाप्रभारी लखोटिया के अनुसार जोधपुर विद्युत वितरण निगम बीकानेर के तकनीकी सहायक ब्रजकिशोर कालरा की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया है कि रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित इंटीग्रिटी कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट में स्थित उक्त परीक्षा के केन्द्र पर परीक्षार्थी अनिल कुमार सोनी (रोल नंबर ७११३४१०१२२) के कब्जे से निर्धारित दस्तावेज के अलावा एक लिखित उत्तरकुंजी में प्रश्न संख्या एवं चयनित विकल्प के एक से सौ तक सादा कागज पर नीली स्याही के डोट पेन से लिखी हुई बरामद हुई। यह कार्रवाई मंगलवार (०१ जनवरी) को परीक्षा की प्रथम पारी के दौरान की गई। थानाप्रभारी लखोटिया ने बताया कि आरोपी परीक्षार्थी से पूछताछ कर नकल के नेटवर्क को भेदने की कोशिश की जा रही है।

बीकानेर : रसूखदारी के जोर पर परीक्षा में पास होने के लिए ऐसे बैठा रहे जुगाड़…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular