बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन सोमवार को जिलेभर में केवल एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया। बीकानेर पूर्व से यह नामांकन आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी एडवोकेट हनुमान सिंह रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन फार्म के दो सेट प्रस्तुत किए। इससे पहले आप प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पार्टी कार्यालय से रैली रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एन. के. गुप्ता ने बताया कि पहले दिन बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से एक प्रत्याशी की ओर से दाखिल दो नाम निर्देशन के अलावा शेष छह विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से किसी भी अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं किया।
आप प्रत्याशी हनुमान सिंह ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि प्रदेश सरकार के कामकाज से समाज का हर वर्ग त्रस्त है। सरकार ने आम आदमी के साथ विकास के नाम पर धोखा किया है। इस दौरान पार्टी प्रत्याशी चौधरी के साथ के पवन ठाकुर, दिनेश लखोटिया, सुरेन्द्र बिश्नोई, अकरम कोहरी, महेश पाण्डे, पूनम चन्द ढाल, रितेश पेडि़वाल, इस्माइल मुगल, धर्मपाल, सुनील यादव आदि साथ थे।
आपको बता दें कि बीकानेर पूर्व विधानसभा से आप प्रत्याशी हनुमान सिंह ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए नामांकन में अपनी आयु 46 वर्ष और बीए, एलएलबी शिक्षित होने की जानकारी दी। उन्होंने अपनी सम्पत्ति 1 करोड़ 20 लाख रुपए बताई है। साथ ही किसी तरह का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना बताया है।
भाजपा की पहली सूची के बाद इस्तीफों की बौछार, इन्होंने दी चेतावनी…