Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर में हाईवे पर कार में सवार युवक को हथियार सहित दबोचा

बीकानेर में हाईवे पर कार में सवार युवक को हथियार सहित दबोचा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com गंगाशहर थाना पुलिस के गश्ती दल ने बीती रात नोखा हाईवे पर भीनासर चुंगी नाके के चैकिंग के दौरान पास देशी कट्टे समेत एक युवक को धर दबोचा। पुलिस के अनुसार चैंकिंग के दौरान बीकानेर की तरफ से आई वैगनआर कार को रोक तलाशी लेनी चाही तो उसमें सवार एक युवक उतर कर झाडिय़ों की तरफ दौड़ गया। पुलिस कर्मियों ने पीछा करके उसे दबोच लिया और तलाशी लेने पर उसके कब्जे से देशी कट्टा बरामद हो गया। पकड़ा गया युवक पवन सोनी पुत्र जगदीश सोनी सेरूणा इलाके के बींझासर गांव कर रहने वाला है।

पुलिस के अनुसार आरोपी युवक जिस कार में सवार था उसमें बैठे सभी युवक शराब के नशे में थे, पुलिस ने कार भी जब्त कर ली है। थाने लाकर पूछताछ में आरोपी पवन कुमार ने बताया कि यह कट्टा उसके किसी दोस्त ने दिया था, जबकि पुलिस को संदेह है कि आरोपी अपने दोस्तों के साथ देशनोक में किसी युवक को देशी कट्टा बेचने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी पवन कुमार के खिलाफ आर्म्‍स एक्ट के तहत कार्यवाही दर्ज कर बुधवार को उसे न्यायालय में पेश कर जेल भिजवा दिया है।

शराबी युवकों ने बिजली पोल से भिड़ा दी कार

बीकानेर। जिले के नोखा इलाके में बीती रात शराब के नशे में कार में सवार होकर जा रहे दो युवकों ने अपनी कार बिजली पोल से भिड़ा,बताया जाता है कि पोल से भिडऩे के बाद कार ने आग पकड़ ली और उसमें सवार दोनों युवकों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई।

पुलिस के अनुसार बीकानेर निवासी श्रवण सोनी अपने दोस्त अनिल सोनी के साथ शिफ्ट कार में नोखा की तरफ जा रहे थे। चरकड़ा के पास इनकी कार हाईवे के किनारे बिजली पोल से जा भिड़ी और कार में आग भभक गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों की सूचना मिलने के बाद पहुंची नोखा पुलिस हादसे की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार कार में सवार दोनों युवक शराब के नशे में थे और मदहोशी की हालत में उन्होने अपनी कार तेज रफ्तार से बिजली पोल से भिड़ा दी।

हड़ताल का असर : होली से पहले निपटाओ ये काम, सात दिन बंद रहेंगे बैंक

दिल्‍ली में हिंसा : बीकानेर में पुलिस अलर्ट, निगरानी के लिये सादावर्दी पुलिस…

अब हरियाणा में भी होगी सिंथेसिस की धाक, हिसार में हुआ ब्रांच का भव्‍य शुभारंभ

India Vs Newzealand : सीरिज के आखिरी टेस्‍ट में टीम इंडिया कर सकती है ये बदलाव…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular