Sunday, April 20, 2025
Hometrendingकपड़ों के प्रेस करने वाले एक युवक ने पेश की ईमानदारी की...

कपड़ों के प्रेस करने वाले एक युवक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, नगदी, चेन व अंगूठी लौटाई

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कपड़ों के प्रेस करने वाले एक युवक ने ईमानदारी का परिचय देकर मिसाल पेश कर दी है। पवनपुरी निवासी मुकेश लोहिया की दुकान कोचरों के चौक में है। कपड़ों की प्रेस का कार्य करता है। बुधवार को चौक में शादी समारोह के मकान से कपड़े प्रेस होने के लिए उसकी दुकान पर आए। कपड़े देकर वहां से शादी समारोह वाले चले गए। बाद में जब मुकेश ने प्रेस के लिए कपड़े निकाले तब उसके अंदर 40000 रुपये ओर सोने की अंगूठी ओर एक चेन मिली।

समाजसेवी सुरेन्‍द्र कोचर ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मुकेश ने तुरंत मालिक को फोन किया और मालिक को बोला कि आपकी अमानत मेरे पास है। आपके कपड़ों के अंदर रुपए, चेन व अंगूठी मिली है तो कृपया आप इसे ले जाइए। मालिक तुरंत वहां पर पहुंचा। मालिक उसकी ईमानदारी से बहुत खुश हुआ और उस को उचित इनाम दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular