बीकानेर Abhayindia.com खाजूवाला थाना क्षेत्र में एक फर्नीचर व्यवसायी का वीडियो बनाकर उसे धमकाने तथा दस लाख रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक महिला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, खाजूवाला के वार्ड नंबर 17 निवासी संदीप कुमार खाती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरी मुलाकात सीमा शेखावत पुत्री डूंगर सिंह निवासी श्रीगंगानगर से कुछ समय पहले हुई। उसके बाद उनके बीच फोन पर बातचीत शुरू हो गई। इस दौरान महिला ने मुझे बार-बार कई जगह बुलाकर मेरे को नशीला पदार्थ खिलाकर मेरे वीडियो बना लिए। बाद में धमकियां देकर मेरे से करीब दस लाख रुपए ऐंठ लिए। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई श्रवण कुमार को सौंपी है।