Wednesday, April 2, 2025
Hometrendingमूक-बघिर बच्चों की मदद के लिए कलाकारों की अनूठी पहल,  'द रंग'...

मूक-बघिर बच्चों की मदद के लिए कलाकारों की अनूठी पहल,  ‘द रंग’ में ऐसे जमाएंगे रंग…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। मूक-बघिर बच्चों की सहायता के लिए बीकानेर के युवा कलाकारों की ओर से सात अप्रेल को एक अनूठा आयोजन किया जा रहा है। इसमें एकत्रित राशि मूक-बघिर बच्चों को प्रदान की जाएगी। ‘द रंग’ नाम से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में युवा फोटोग्राफर प्रोफेशनल फोटोशूट, लाइव स्केच, टेटू आर्ट, नेल आर्ट, लाइव पेन्टिग व रैम्प वॉक से अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।
आयोजन से जुड़े सोहेब खान ने बताया कि रतनबिहारी पार्क में होने वाले इस कार्यक्रम में आकाश आर्टिस्ट, कमल किशोर जोशी, भारती चांगरा, रवि कुमार शर्मा, शिखा व प्रवीण अलग-अलग कला का प्रदर्शन करेंगे। सुबह 9 से शाम 6 बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सौ रुपए सहयोग राशि रखी गई है।
https://abhayindia.com/disclosure-conspiracy-of-killing-leader-and-industrialist-six-people-caught/
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular