








बीकानेर Abhayindia.com आचार्य श्री रामेश सेवा संस्थान की ओर से व्यसनमुक्ति के प्रणेता आचार्य श्री रामेश के श्रावकों द्वारा उनके प्रवचनों से प्रेरित होकर मानव मात्र की सेवार्थ प्रतिदिन लगभग 1000 भोजन पैकेट बीकानेर प्रशासन व प्रन्यास के कार्यकर्ताओं द्वारा निरन्तर वितरण किये जा रहे हैं। पिछले एक माह से संस्थान की ओर से जरूरतमंदों के लिए भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने का सिलसिला चल रहा है। यह सिलसिला रविवार को भी जारी रहा।
संस्था के न्यासी कौशल दुग्गड़ ने बताया कि समाज और राष्ट्र के प्रति हर व्यक्ति का दायित्व होता है। आज इस विकट परिस्थिति में सबको अपने दायित्व का निर्वाह करना चाहिए। इस मौके पर पर संस्था प्रन्यासी कौशल दुग्गड़, रिखबचन्द सोनावत, श्रीकान्त सुराणा, विशाल बांठिया, अंकित मालू, नवरतन सुराणा, अमित बोथरा, पवन चोपड़ा, संतोष शर्मा, बजरंग सेठिया, उमेश बोथरा, गंगाबिशन बिशनोई, मनोज बिशनोई, अशोक मारू सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
संस्था प्रमुख सुन्दरलाल दुग्गड़ ने दूरभाष के माध्यम से कहा कि संस्था के माध्यम से निरन्तर जनहित के कार्य किये जायेंगे।





