Monday, May 12, 2025
Hometrendingबीकानेर में आर्मी की लिखित परीक्षा भर्ती में नकल करते दो जनों...

बीकानेर में आर्मी की लिखित परीक्षा भर्ती में नकल करते दो जनों को पकड़ा, केस दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के कानासर एनयुनेशन डिपो आर्मी ओडिनेशन कोर के टेडसन मेट व फायरमैन की लिखित परीक्षा भर्ती के दौरान नकल करते पाए गए दो जनों के खिलाफ बीछवाल पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, आर्मी ऑडिनेश कोर (AOC) 27 फील्‍ड एनयुनेशन डिपो के नायब सूबेदार जीवन सिंह राजपूत की रिपोर्ट पर उत्‍तरप्रदेश के एटा निवासी कुलदीप कुमार सिंह व आगरा के अमित ओझा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कानासर एनयुनेशन डिपो आर्मी ओडिनेशन कोर के टेडसन मेट व फायरमैन की लिखित परीक्षा के दौरान आरोपी परीक्षार्थियों ने अपने कपड़ों के अंदर सिम लगे डिवाइस व कान में मक्‍खीनुमा डिवाइस लगाकर नकल करते पाए गए।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular