जयपुर Abhayindia.com राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को राजस्व अधिकारी ग्रेड–द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी ग्रेड–चतुर्थ (स्वायत्त शासन विभाग) परीक्षा-2022 का आयोजन किया गया। अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, हनुमानढ, जयपुर, जोधपुर, कोटा, श्रीगंगानगर, टोंक एवं उदयपुर जिला मुख्यालयों पर दो चरणों में प्रातः 10 से 12.00 बजे एवं दोपहर 2 से 4 बजे तक यह परीक्षा आयोजित की गई थी।
आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि प्रथम चरण में पंजीकृत 218952 अभ्यर्थियों में से 105571 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। द्वितीय चरण में पंजीकृत 218951 अभ्यर्थियों में से 91136 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। इस प्रकार प्रथम व द्वितीय चरण में अभ्यर्थियों का उपस्थिति प्रतिशत क्रमशः 48.22 एवं 41.62 रहा।