Monday, November 25, 2024
Hometrendingमतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन का काम जारी, दूसरी...

मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन का काम जारी, दूसरी तिमाही में अब तक जुड़े 1.43 लाख नए वोटर्स

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में मतदाता सूची को अद्यतन करने का काम निरन्तर जारी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि चालू वर्ष की दूसरी तिमाही में अब तक एक लाख 43 हज़ार 638 नये मतदाताओं का पंजीकरण किया गया है। इनमें से 67 हज़ार 311 महिलाएं तथा 76 हज़ार 308 पुरूष मतदाता हैं।

गुप्ता ने बताया कि नाम हटाने के लिए प्राप्त आवेदनों में से 68,043 आवेदकों के नाम निर्वाचक नामावली से हटा दिए गये हैं। इसी प्रकार प्रपत्र 8 के अन्तर्गत संशोधन के लिए कुल एक लाख 90 हज़ार 263 आवेदन प्राप्त हुए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आमजन की सुविधा एवं सुगमता को देखते हुए ऑनलाइन पोर्टल एनवीएसपी, वोटर हेल्पलाइन एप, बीएलओ द्वारा गरुड़ एप के माध्यम से अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

आपको बता दें कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने या संशोधन करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के नये प्रपत्र एक अगस्त, 2022 से प्रभावी हैं तथा जो आवेदक 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं, वे युवा भी प्रपत्र 6 में अग्रिम रूप से अपने दावे प्रस्तुत कर सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular