Tuesday, May 13, 2025
Hometrendingपूर्ण नहरबंदी में पांच दिन कम करने से होगी भरपाई

पूर्ण नहरबंदी में पांच दिन कम करने से होगी भरपाई

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com पंजाब ने आंशिक नहरबंदी को पांच दिन बढ़ाकर 29 अप्रेल तक कर दिया है और पूर्ण नहरबंदी में पांच दिन कम कर दिए हैं। मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने अतिरिक्त मुख्य सचिव, पीएचईडी डॉ. सुबोध अग्रवाल के आग्रह पर 21 अप्रेल को पंजाब के मुख्य सचिव से बात की थी। आपको बता दें कि 26 मार्च से 8 अप्रेल तक सरहिन्द फीडर क्षतिग्रस्त होने के कारण राजस्थान को 13 दिन तक पेयजल जरूरतों के लिए 18500 क्यूसेक पानी नहीं मिल पाया था।

मुख्य अभियंता जोधपुर ने बताया कि आंशिक नहरबंदी के दौरान 26 मार्च से मुख्य नहर को बंद कर सरहिन्द फीडर से 2000 क्यूसेक (500 करोड़ लीटर) प्रतिदिन पानी इंदिरा गांधी नहर में प्रवाहित कर पेयजल व्यवस्था जारी रखी जानी थी लेकिन 26 मार्च को सरहिन्द फीडर क्षतिग्रस्त हो गई और इस दौरान 26 मार्च से 8 अप्रेल तक 13 दिन पेयजल योजनाओं हेतु प्रतिदिन 2000 क्यूसेक पानी नहीं मिलने से इंदिरा गांधी मुख्य नहर एवं वितरिकाओं में की गई पोंडिंग का पानी उपयोग में लेना पड़ा। इससे पोंडिंग में 10 से 80 प्रतिशत की कमी हो गई और गंगानगर, बीकानेर एवं जैसलमेर की वितरिकाओं में सर्वाधिक कमी रही। विभागीय डिग्गियों के भंडारण में भी 10 से 20 प्रतिशत की कमी आई। पंजाब सरकार द्वारा आंशिक नहरबंदी बढ़ाने (26 मार्च से 29 अप्रेल) एवं पूर्ण नहरबंदी में पांच दिन कम करने (30 अप्रेल से 24 मई) से उसकी भरपाई हो जाएगी। साथ ही, वितरिकाओं एवं विभागीय डिग्गियों में पोंडिंग की कमी पूरी हो सकेगी।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular