Thursday, January 23, 2025
Hometrendingबीकानेर : आरटीओ में अव्‍यवस्‍थाओं का आलम, सैंकड़ों पत्रावलियां लंबित

बीकानेर : आरटीओ में अव्‍यवस्‍थाओं का आलम, सैंकड़ों पत्रावलियां लंबित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जिला प्रादेशिक परिवहन कार्यालय बीकानेर में बैक लॉग, दुपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन, स्वामित्व हस्तांतरण, आरसी रिंयुअल जैसे महत्वपूर्ण कामों की लम्बे समय से लंबित चलने के कारण फैली अव्यवस्थाओं का खामियाजा वाहन स्वामियों को भुगतना पड़ रहा है।

बीकानेर जिला परिवहन कार्यालय की निजी वाहनों सम्बन्धी शाखा में पिछले डेढ़ महीने से लोगों के पुराने वाहन जीप, कार, ट्रेक्टर, मोटर साईकिल आदि का पुराना रिकॉर्ड वाहन साइट पर बैक लॉग नहीं किया जा रहा हैं जिससे वाहनों के कागजात ऑफ लाइन होने से सीज पड़े हैं। ऐसी सैंकड़ों पत्रावलियां बेक लॉग नहीं होने से विभाग में पड़ी धूल फांक रही हैं।

इसी तरह दुपहिया वाहन शाखा का काम तो रामभरोसे ही चल रहा है। यहाँ के कार्मिक के पास दुपहिया वाहनों का बैक लॉग, स्वामित्व हस्तांतरण जैसे सैंकड़ों आवेदन अधूरे पड़े हैं। लोग अपने वाहनों के कागज़ात लेने के लिए प्रतिदिन आरटीओ के चक्‍कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हें फिर अगली तारीख देकर बैरंग लौटा दिया जाता है। इधर, जिला यातायात पुलिस द्वारा सख्त अभियान चलाकर निजी वाहनों खासकर पुराने दुपहिया की कागज़ातों के अभाव में धरपकड़ कर सीज किये जा रहे हैं और उधर आरटीओ कार्यालय में कागजात व आरसी नहीं मिल रही हैं। बीकानेर सिटीजन एसोसिएशन के एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा ने मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन को पत्र लिखकर आरटीओ कार्यालय बीकानेर में वाहनों के डाटा का समय पर बैक लॉग नहीं होने, दुपहिया वाहनों के कागजात नहीं मिलने जैसी अव्‍यवस्‍थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करवाने का आग्रह किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular