







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में हो रही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि अन्नदाता किसानों के लिए आफत बन गई है। बीते 24 घंटों के दौरान जयपुर, बीकानेर, जोधपुर सहित अन्य संभागों के कई जिलों में जमकर बारिश हुई और ओले भी गिरे हैं। इससे हालांकि तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट आ गई लेकिन खेतों में किसानों की फसलें तबाह होने के कगार पर पहुंच गई है। श्रीगंगानगर इलाके में बारिश और ओलों से गेहूं और चने की फसल को, अलवर में रबी की फसल को नुकसान पहुंचा है। इसी तरह फतेहपुर में ओले गिरने से नुकसान की खबर है।
इस बीच, मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में बारिश और ओलों का दौर शनिवार शाम तक जारी रह सकता है। इसके बाद रविवार से मौसम साफ रहने के आसार है।



