Saturday, May 4, 2024
Hometrendingबीकानेर में हनुमान जन्‍मोत्‍सव पर निकलेगी विराट शोभायात्रा, विहिप ने शुरू की...

बीकानेर में हनुमान जन्‍मोत्‍सव पर निकलेगी विराट शोभायात्रा, विहिप ने शुरू की तैयारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com विश्व हिन्‍दू परिषद व बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में आगामी हनुमान जन्मोत्सव पर होने वाली विराट शोभायात्रा के लिए सभी समाजों की बैठक का आयोजन आदर्श विधामन्दिर जयनारायण व्यास कॉलोनी में हुआ। बैठक में सर्वसमाज से हनुमान जन्मोत्सव के दिन होने वाली शोभायात्रा में समाजों से झाकियों के माध्यम से सह भागिता निभाने का आव्हान किया। इस अवसर पर विश्व हिन्‍दू परिषद जोधपुर प्रांत के प्रान्त मंत्री परमेश्वर ने समाजों को एक साथ जुड़कर रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जातपात, ऊंचनीच का भेद मिटाकर अब एक होंने का समय है। ऐसा करके ही हम एक बार पुनः भारत को विश्वगुरु बनाने में सफल हो पाएंगे। कार्यक्रम में महंत वसुंधरानन्दन ने अपने उद्बबोधन में युवाओं को संघटन से जुड़ने का आव्हान किया।

उन्होंने बताया कि संघटन में जुड़ने से युवाओं में अनुशासन आएगा जिससे वो एक उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होंगे। बजरंगदल के विभाग संयोजक दुर्गासिंह शेखावत ने सभी युवाओं से इस शोभायात्रा में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आव्हान किया। साथ ही युवाओं को बजरंगदल सेवा सुरक्षा संस्कार के मूल वाक्य को जीवन मे उतारने का संदेश दिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग संचालक टेकचंद बरडिया ने विश्व हिन्‍दू परिषद की स्थापना से लेकर अब तक किये गए कार्यो पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में व्यापार संघ के अध्यक्ष जुगल राठी एवं मुख्य अतिथि पंजाबी महासभा के अध्यक्ष मनोज हंस का स्वागत किया गया। विहिप के विभाग मंत्री विनोद सेन ने मंच संचालन के साथ सभी अतिथियों का परिचय सभी समाज के गणमान्य अतिथियों से करवाया।

महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा ने सर्वसमाज के गणमान्य नागरिकों को अपना समय निकालकर कार्यक्रम में आने एवं सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया अंत मे शोभायात्रा के पोस्टर का विमोचन किया। कार्यक्रम में मातृशक्ति संयोजिका कविता यादव, सहसंयोजिका रेणु यादव, प्रान्त मीडिया प्रमुख चेतनसिंह पंवार, संरक्षक अशोक पड़िहार, सह मंत्री लोकेश माथुर, उपाध्यक्ष ऋषिराज भाटी, गौरक्षा प्रमुख लक्ष्मण उपाध्याय, बजरंगदल संयोजक सूरज पुरोहित, सह संयोजक योगेश जांगिड़, महानगर मीडिया प्रमुख के लाल आचार्य अखाड़ा प्रमुख त्रिलोकनारायण पुरोहित, सह अखाड़ा प्रमुख हेमंत मारू, बजरंग तंवर, सुन्दर गहलोत, सालगराम गहलोत, अभिषेक सुराणा, तरुण दाऊलाल, योगेश सोनी, बसन्त शर्मा, ओम प्रकाश, हरिकिशन व्यास, ऋषि पारीक सहित सभी प्रखण्डों से पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular