Wednesday, April 23, 2025
Hometrending50 जिलों के नाम बोलने वाले विद्यार्थी से मुख्यमंत्री ने की बात

50 जिलों के नाम बोलने वाले विद्यार्थी से मुख्यमंत्री ने की बात

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को राज्य के सभी 50 जिलों के नाम याद कर सुनाने वाले छात्र अर्जुन गाडरी से बात की और उसकी प्रतिभा की सराहना की। अर्जुन उदयपुर के मावली उपखंड के खेमपुर गांव का निवासी है और कक्षा 4 में अध्ययनरत है। उसके द्वारा 50 जिलों के नाम याद कर सुना देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गहलोत ने वीडियो कॉल के माध्यम से मेधावी छात्र अर्जुन से बात की और उसके भविष्य के बारे में चर्चा की। अर्जुन ने अध्यापक बनने की इच्छा जाहिर की। इस दौरान अर्जुन ने दोबारा 50 जिलों के नाम सुनाए, जिससे मुख्यमंत्री बहुत प्रभावित हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अर्जुन की पारिवारिक स्थिति पर भी चर्चा की तथा उसके परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 21000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular