








बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान में राइट टू हैल्थ बिल के विरोध में निजी अस्पतालों का एक गुट अब भी अड़ा हुआ है। बीकानेर के निजी अस्पतालों में रविवार को भी ओपीडी सहित अन्य सेवाएं बंदी रही। अस्पतालों के संचालकों और चिकित्सकों ने एस. पी. मेडिकल कॉलेज परिसर में धरना देकर भी विरोध जाहिर किया।
निजी अस्पतालों में अनिश्चितकालीन बंद के चलते पीबीएम अस्पताल सहित डिस्पेंसरियों में भी मरीजों का दबाव बढने लगा है। खासतौर से जिले के ग्रामीण एरिया से आने वाले रोगियों को इससे काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं, आरजीएचएस और चिरंजीवी योजना के मरीज भी इलाज नहीं मिलने से परेशान हो रहे हैं।





