Monday, April 21, 2025
Hometrendingइंदिरा रसोइयों में भामाशाह के सहयोग से परोसी जाएगी खीर जलेबी

इंदिरा रसोइयों में भामाशाह के सहयोग से परोसी जाएगी खीर जलेबी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com नगरपालिका देशनोक एवं रामप्रताप हनुमानदास मूंधड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से संचालित दोनों इंदिरा रसोइयों में भामाशाह मेघराज कातेला (उपाध्यक्ष, श्री करणी गौशाला देशनोक) के अर्थ सहयोग से लाभार्थियों को एक माह तक प्रतिदिन सुबह के भोजन में खीर-जलेबी विशेष परोसी जाएगी। इस मिष्ठान प्रबंधन के लिए राशि रुपए 1,05,000/- का सहयोग चैक संचालक रामप्रताप हनुमानदास मूंधड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम से सहयोगी मेघराज कातेला द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मून्धड़ा को सुपुर्द किया गया।

इस पुनीत कार्य की प्रेरणा जगदीश कुमार देपावत एवं मोतीलाल सुथार द्वारा दी गई। हाल ही में 26 जनवरी 2023 को गणतंत्रता दिवस के अवसर पर संभाग स्तर पर देशनोक की रेलवे स्टेशन के बाहर संचालित इंदिरा रसोई को प्रथम स्थान का पुरस्कार नगर निगम, बीकानेर द्वारा प्रदान किया गया। वर्तमान में इन दोनों रसोइयों में सरकार द्वारा निर्धारित राशि ₹8/- प्रति लाभार्थी ट्रस्ट द्वारा वहन की जाकर लाभार्थियों को नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की जा रही है।

अध्यक्ष नगर पालिका ओम प्रकाश मून्धड़ा द्वारा इस अवसर पर संचालक ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीनिवास मूंधड़ा, सहयोगी मेघराज कातैला तथा प्रेरक जगदीश कुमार देपावत व मोतीलाल सुथार को धन्यवाद करते हुए अभिनंदन किया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular