Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingएशिया कप में द्रोणाचार्य बीकानेर के दो खिलाड़ियों का चयन

एशिया कप में द्रोणाचार्य बीकानेर के दो खिलाड़ियों का चयन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com एम. एम. ग्राउंड द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्था के दो खिलाड़ी विकर राउंड में रामपाल चौधरी कंपाउंड राउंड में पवन गाट का एशिया कप जूनियर में चयन हुआ हैं। प्रशिक्षक गणेश लाल व्यास, संस्थान के सचिव राहुल व्यास, रामनिवास व पीटीआई अनिल चांगरा ने दोनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर प्रसन्‍नता जताते हुए मैदान में खुशियां मनाई।

सचिव राहुल व्‍यास ने बताया कि इन खिलाड़ियों के बीकानेर आगमन पर द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्थान परिवार की ओर से एमएम तीरंदाजी खेल मैदान पर स्वागत किया जायेगा। व्यास ने सभी खिलाड़ियों को अधिक मेहनत कर आगे होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में चयन ट्रायल में अच्छा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर बीकानेर के साथसाथ राष्ट्रीय का नाम रोशन करने की बात कही।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular